Pi network KYC - Live video

PI Network KYC Steps | pi network me kyc kaise kare

PI Network KYC Steps


pi network kyc verification,pi kyc kaise kare,pi kyc verification,pi network new update today,pi network kyc,pi network me kyc kaise kare,pi network new update,pi network,pi network in hindi,



✅ KYC आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक कैसे भरें, इस में क्या करना है और कैसे करना है। यह स्टेप बाय स्टेप समझा गया है। 👉 KYC आमंत्रण मिलने पर पाई नेटवर्क एप्प पर स्थित मेनु से पाई ब्राउजर एप्प में sign in करें >> (kyc.pi) आइकॉन पर टैप करें >> KYC फार्म उपलब्ध हो जाएगा (पाई ब्राउजर) >> आगे इस प्रकार आप फार्म भरने कि शुरुआत करें। 1. Share information with Pi KYC KYC के लिए इन्फोर्मेशन शेयर करने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए ✅ (ALLOW) पर टैप कर दें। 2. Data Collection Consent डाटा कलेक्शन करने के लिए सहमति प्रदान करने के लिए ✅ (I agree) पर टैप कर दें। 3. Country Region territory which is on your ID proof (जो ID document card proof के लिए आप यहाँ इस्तेमाल कर रहें उस पर लिखे हुए देश का नाम लिखें।) 'India' सलेक्ट करे देशों की लिस्ट से, India के डाक्यूमेंट्स के लिए। 🔴 यहाँ एक महत्वपूर्ण बात को ध्यान में रखें ID proof document का नाम फार्म पर लिखने के पहले :- ID proof document को चुनते समय यह सुनिश्चित करलें की आपके ID document card पर निम्नलिखित लिखित चीजें फोटो लेने पर क्लियर हो :- 1. आपका अपना फोटो (ID document पर). 2. जन्म तारीख/Date of Birth (Date/Month/Year) के फार्मेट मे हो। 3. आपका नाम 4. ID document no. 📌 नोट (Note):- एक बार आपने अपना ID proof document को चुनकर फार्म पर लिखकर आगे ID document का फोटो लेने के दौरान आप किसी भी कारण से पीछे जाकर ID document के नाम को बदल नहीं सकते है। ❌ कारण:- यहाँ से पीछे जाने का कोई आप्शन नहीं है। ⁉️ आपकी KYC review में अटक जाएगी या फेल हो जाएगी यदी आप ID document card को बदलते है तो। ✅ KYC के लिए इस्तेमाल होने वाले India के डाक्यूमेंट्स के नाम इस प्रकार है:- 1. Passport, date till not expired (पासपोर्ट, एक्सपायरी डेट निकली ना हो) 2. Driving license, date till not expired (ड्राइविंग लाइसेंस,एक्सपायरी डेट निकली ना हो) 3. Adhaar Card (अधार कार्ड) 4. Pan Card (पैन कार्ड) 📝 अब फार्म पर भरना है :- 1. अपने देश का नाम (India) लिखना/सलेक्ट करना है। 2. आपने ID document card का नाम ( __ __ __ ) [ऊपर लिखे हुए चेतावनी को ध्यान मे रखकर चुनिए] ✅ 3. KYC के लिए अपना पर्सनल डाटा के इस्तेमाल करने की स्वीकृति प्रदान करता हूँ। ✅ 4. मेरी उम्र 18 साल से अधिक है। ✅ 5. वैलिडेटर को 1pi देने की स्वीकृति प्रदान करता/करती हूँ। इन तीनों को ✅ कर दिजिए। ✅ अब (Let's go!) पर टैप कर दें। • अब स्क्रीन पर आपको क्या चाहिए (What will you need) लिखा हुआ दिखाई देगा। 1. ID photo आपके ID document card के आगे और पीछे, दोनों साइड का फोटो खींचकर अपलोड करना है। (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैनकार्ड) ✅ (NEXT) पर टैप कर दें। 2. अब स्क्रीन पर अपनी जानकारी टाईप करें (Type in your information) लिखा हुआ दिखाई देगा। फार्म पर ID card पर लिखी गई जानकारी भरें। [पैनकार्ड पर एड्रेस लिखा नहीं रहता है। तब आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस पर लिखा एड्रेस भर सकते है।] ✅ (NEXT) पर टैप कर दें। 3. Identity confirmation. अब स्क्रीन पर अपना परिचय सत्यापित [जीवित होने का प्रमाण] करें [Identity confirmation (liveliness check)] लिखा हुआ दिखाई देगा। आप एक जिवित व्यक्ति है। अब आपको आपना एक सेल्फी फोटो क्लिक करना होगा और एक सेल्फी विडिओ अपलोड करना होगा। यह सब प्रक्रिया आटोमैटिक होती है। आपको आपना चेहरे (face) को गोल अंडाकार सर्कल के अंदर रखना है। • इस दौरान आप को मोबाइल फोन को अपने चेहरे के सामने समान्तर (parallel to face) रखना है।ध्यान रखें की सेल्फी और विडिओ रिकार्डिंग के समय आपका मोबाइल फोन झटके से हिले डुले नहीं। • यदि आप KYC करने के लिए किसी से मदद/सहायता (help) ले रहें है तो आप स्वंय यह सुनिश्चित करें की सेल्फी और विडिओ रिकार्डिंग पूर्ण हो गयी है। • फोन को अपने से एक हाथ के करीब दूरी पर रखकर सेल्फी और विडिओ रिकार्डिंग करें। ✅ (Next step) पर टैप कर दें। 📌 नोट:- सेल्फी फोटो और सेल्फी विडिओ में केवल आपका (पायनियर) एक चेहरा होना चाहिए। यदि सेल्फी फोटो और विडिओ में आपके के साथ किसी और का चेहरा आता है तो आपका विडिओ (fake) गलत करार दिया जाऐगा और आपकी KYC (failed) फेल हो जाएगी। 4. अब स्क्रीन पर पाई पेमेंट (Pi payment) लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको KYC अप्लाई करने के लिए 1pi का पेमेंट चार्ज लगेगा। जब आपके पाई क्वाइन मेननेट पर हस्तांतरण हो जायेगें। ✅ (NEXT) पर टैप कर दें। • 1/3 ID photo 📸 अब स्क्रीन पर आपको ID document card का फोटो किस प्रकार लेना है की जानकारी दी गई है। 1. फोटो लैण्ड स्कोप में हो। 2. जहाँ फोटो खोंचना हो उस कमरे में अच्छी लाइटिंग हो। 3. ID document card पर लिखा हुआ इन्फोर्मेशन क्लियर हो पढ़ने में। 4. 📲 ID document card का फोटो इस प्रकार लें की पूरे कैमरे को कवर कर रहा हो। कहीं से भी फोटो कटा हुआ ना हो। ✅ (I'm ready) पर टैप करें। 📲 अब ID document card का फोटो खींचकर अपलोड करना है। 1. (+ Add front photo ) इस पर टैप कर पर फोटो खींचकर अपलोड करें। [ID document card के सामने वाला/पहले पन्ने/1st साइड) का फोटो खींचकर अपलोड करें।] ✅ फोटो क्लियर और सीधा (Horizontal) 🪪 हो। फोटो को सीधा करने के लिए वहाँ साइड पर आइकॉन आप्शन दिया हुआ है। जिस पर टैप कर फोटो को 90° से घुमा-घुमा कर सीधा कर सकते है। इसी प्रकार ID document card के आगे और पीछे दोनों साइड के फोटो खींचकर अपलोड कर दें। 2. (+ Add back photo) इस पर टैप कर फोटो खींचकर अपलोड करें। (ID document card का पिछले साइड/2nd side का फोटो अपलोड करें।) ✅ फोटो क्लियर और सीधा (Horizontal) 🪪 हो। ✅ (Next step) पर टैप कर दें। • 2/3 ID photo 📝 अब फार्म भरना है। 1. First name 2. Middle name (यदि हो तो, नहीं तो खाली छोड़ दें।) 3. Last name (सरनेम) 4. Gender (male/female) 5. DOB (जन्म तारीख):- (Year/Month/Date) 6. Address line 1 (एड्रेस ( , ) लगाते हुए लिखें। यदि एक लाइन में आपका ऐड्रस पूरा नहीं होता है तो लाइन 2 में भी लिख सकते है।) 7. City (शहर का नाम) 8. State (राज्य का नाम) 9. Zip Postal Code (Pin Code no. लिखना है।) 10. Country of residence (जिस देश में रहते हैं उसका नाम लिखें।) 11. Document ID Number (जिस ID document card का उपयोग किया है उसका नंबर लिखें।) 📌 [एक बार फार्म में जो भरा है उसको चैक करलें (कहीं कुछ छूटा ना हो, कोई गलती हुई ना हो)] ✅ (Next step) पर टैप कर दें। • 3/3 Identity confirmation अब स्क्रीन पर अपना परिचय सत्यापित [जीवित होने का प्रमाण] करें [Identity confirmation (liveliness check)] लिखा हुआ दिखाई देगा। आप एक जिवित व्यक्ति है। 🤳🏻 अब आपको आपना एक सेल्फी फोटो क्लिक करना होगा और एक सेल्फी विडिओ अपलोड करना होगा। यह सब प्रक्रिया आटोमैटिक होती है। इस दौरान आप को मोबाइल फोन को अपने चेहरे के सामने समान्तर (parallel to face) 🤳🏻 रखना है। ध्यान रखें की सेल्फी और विडिओ रिकार्डिंग के समय आपका मोबाइल फोन झटके से हिले डुले नहीं। • यदि आप KYC करने के लिए किसी से मदद/सहायता (help) ले रहें है तो आप स्वंय यह सुनिश्चित करें की सेल्फी और विडिओ रिकार्डिंग पूर्ण हो गयी है। • फोन को अपने से एक हाथ के करीब दूरी पर रखकर सेल्फी और विडिओ रिकार्डिंग करें। 🤳🏻 सेल्फी फोटो (Selfie photo) • पहले आपकी सेल्फी फोटो क्लिक फोटो होगी और उसके बाद तुरंत विडिओ रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। इस दौरान आपको आपना चेहरे (face) को गोल अंडाकार सर्कल के अंदर रखना है और सेल्फी फोटो क्लिक के समय आपको कैमरे की तरफ देखना है।(बिना हिले डुले, फोन भी न हिले वरना फोटो खराब आ जाएगी।) सेल्फी फोटो क्लियर होने पर हरी लाईट टिक दिखेगी।अब लाईवनैस विडिओ रिकार्डिंग शुरू हो जाएगी। 🤳🏻 Liveness video recording (विडिओ रिकार्डिंग) • इस विडिओ में आवाज रिकार्ड नहीं होगा, स्क्रीन पर आते हुए निर्देश का पालन करते हुए पूर्ण करना है। 📌 आप विडिओ शूट करते समय फोन को सीधे अपने चेहरे के सामने समान्तर (parallel to face) 🤳🏻 रखें, स्क्रीन के बीचों-बीच ना देखें। आप कैमरा की ओर देखें हैलो बोले और धीरे धीरे बाऐं तरफ, दाएं तरफ सिर को घुमाएं, ऊपर देखें, नीचे देखें, थोड़ा सा मुहँ खोले, मुस्कराइए, पलकों को झपकाए आदी। जैसा निर्देश दिए जाए। ✅ हरी लाईट आने का मतलब आपका सेल्फी फोटो पास (OK) हो गया है। • वरना दुबारा से सेल्फी और विडिओ अपलोड करें। 📌 नोट:- सेल्फी फोटो और सेल्फी विडिओ में केवल एक आपका चेहरा होना चाहिए, वरना KYC (failed) फेल हो जाएगी। ✅ अब स्क्रीन पर Review करने का आप्शन आएगा। एक बार पुन सारी जानकारी सही है व आपके ID document card में आपके चेहरे का फोटो और सेल्फी का फोटो क्लियर हो यह चैक कर के ✅ (SUBMIT) पर टैप कर दें। 🔴 यदि फोटो क्लियर नही है, तब दुबारा से प्रोसेस पूर्ण करें जब तक आप फोटो क्वालिटी से संतुष्ट न हो। 💐अब स्क्रीन पर (Congratulations!, Your application has been submitted) लिखा हुआ दिखाई देगा। 👍🏻 आपका KYC का आवेदन फार्म सफलतापूर्वक जमा हो गया है। 🕶️ (See status) पर टैप करने पर आवेदन फार्म की स्थिति की जानकारी मिलेगी। 👌🏻आपका KYC फार्म जमा हो गया है। फार्म की जांच जारी है। ✌🏻आपकी KYC (KYC passed) पास हो गई है। आपकी KYC फार्म पूर्ण है और सत्यापित की जाती है। 👍🏻 आप यदी वैलिडेटर बनने के इच्छुक है तो (Became validator) पर टैप करें और आगे की प्रक्रिया पूर्ण करें।

Comments